सेरेब्रल पाल्सी के घरेलू उपाय

सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो दिमाग के विकाश के शुरुआती स्तर में होने वाली समस्या के कारण होती है, इस स्तिथि में बॉडी की गति, संतुलन कंट्रोल में नहीं रहती ये स्तिथि जन्म से पहले और जन्म के बाद भी हो सकती है इस स्तिथि का कोई इलाज नहीं है पर ऐसे उपाय और उपचार है जों इसके लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको सेरेब्रल पाल्सी के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे उसी के साथ इसके लक्षणों और कारणों पर भी ध्यान देंगे।

सेरेब्रल पाल्सी के कारण

  • शिशु के मस्तिष्क
  • जन्म के समय या जन्म के बाद पहले महीने में दौरे पड़ना
  • आनुवंशिक विकार
  • गर्भावस्था के दौरान माँ को संक्रमण या समस्याएं
  • जन्म से पहले मस्तिष्क की क्षति

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण

  • चलने या खड़े होने में कठिनाई
  • गति की समस्या
  • अकसर गिरना और चोट लगना
  • असामान्य मुद्रा
  • विकास में देरी
  • मांसपेशियों की ऐंठन
  • देखने और सुनने में समस्या

सेरेब्रल पाल्सी के घरेलू उपाय

  • आहार में सुधार
  • शारीरिक गतिविधियाँ
  • मालिश
  • योग और प्राणायाम
  • जीवनशैली में सुधार

आहार में सुधार - एक उचित आहार सभी व्यक्तिओं को मानसिक और शारीरिक विकास में बहुत मदद करते हैं, जैसे ओमेगा को हमारे आहार में जोड़ने से हमारे मस्तिष्क के विकाश और फंक्शन में बहुत मदद होती है। वहीं प्रोटीन और मैग्नीशियम से मस्पेशियों की मजबूती और उनमे होने वाली ऐंठन कम हो सकती है, और हड्डियों के लिए कैल्शियम और विटामिन D या विटामिन K बहुत जरूरी है यही नहीं अगर हम आहार का सही से ख्याल रखें तो सेरेब्रल पाल्सी के कारण जिन बच्चों को पाचन समस्या है उसका भी निवारण हो जाता है।

शारीरक गतिविधियाँ - चलने और दौड़ने जैसी आसान शारीरक गतिविधियाँ भी सेरेब्रल पाल्सी जैसी स्तिथि में बहुत मदद करता है, क्योंकि ये शरीर को संतुलन, ताकत और बहुत से शारीरिक कार्यों में मदद कर सकती है ये शरीर में उर्जा स्तर को बढाता है जिसे इस स्तिथि में भी व्यक्ति खुद के दिनभर के कार्यों को करने में थोडा बहुत समर्थ हो जाता है और आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलती है।

मसाज और मालिश - सेरेब्रल पाल्सी एक एसी समस्या है, जिसमें मांसपेशियों का संतुलन और गति मस्तिष्क के कारण प्रभावित होती है। मसाज और मालिश से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे मांसपेशियों की जकड़न में सुधर आता है और ऐंठन को नियंत्रित करने में मदद करती है साथ ही मसाज से नर्वस सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे शरीर में हो रहे कम्पन से भी आराम मिलता है।

योग और प्राणायाम - योग और प्राणायाम सेरेब्रल पाल्सी जैसी स्तिथि में काफी मदद करता है क्योंकि ये मानसिक और शारीरक दोनों ही तरीके से शरीर के लिए फायदेमंद होता है, जो व्यक्ति सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त होते हैं उन्हें शारीरक दर्द और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है साथ ही इससे शारीरिक सुधार के साथ-साथ मानसिक रूप से भी आत्मविश्वास बढ़ता है।

जीवनशैली में सुधार - एक सही जीवनशैली से शरीर और मस्तिष्क दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपने जीवनशैली में कुछ सुधार लाना बहुत जरूरी है जैसे रोजाना शारीरक गतिविधि करना, स्वस्थ आहार पर ध्यान देना, समय से सारे कार्य करना और शारीरक मानसिकता ये सभी चीज़े आपके जीवनशैली में सुधार ला सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको सेरेब्रल पाल्सी के घरेलू उपाय के बारे में बताया पर इस बात का ध्यान रखें की केवल उपाय ही नहीं चिकित्सक से परामर्श भी बहुत जरूरी है। अगर आप या आपके अपनों को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप भी कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक चिकित्सक से अपना इलाज करवा सकते हैं। सेहत से जुड़े ऐसे ही ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034