क्या होता है लिवर सिरोसिस रोग- Kya hota hai Liver Cirrhosis Rog?

ये रोग होने पर लिवर में स्कार टिश्यू बन जाते हैं और नार्मल टिश्यू की जगह ले लेते हैं जिससे लिवर के द्वारा होने वाले ब्लड फ्लो की गति धीमी हो जाती है और लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता। ये स्कार टिश्यू एक रेशेदार टिश्यू होता है जो चोट लगने, किसी बीमारी या सर्जरी की वजह से नार्मल टिश्यू के नष्ट हो जाने पर बनता है।

क्योंकि यह रोग सीधे लिवर को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि लिवर सिरोसिस रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन, इससे पहले इस रोग के बारे में कुछ और ख़ास जानकारी लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी हैं।

लिवर सिरोसिस के कारण- Liver Cirrhosis ke karan

यह रोग लिवर में चोट लगने या किसी बीमारी से होता है जिसके ख़ास कारण हैं;

ज़्यादा शराब: ज़्यादा शराब पीने से लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिससे सिरोसिस हो सकता है।

हेपेटाइटिस बी और सी इन्फेक्शन: ये वायरल इन्फेक्शन लिवर को सूजन और नुकसान पहुंचाते हैं, जो सिरोसिस का कारण बन सकते हैं।

नॉन-अल्कॉहोलिक फैटी लिवर रोग: यह लिवर में फैट जमा होने से होता है।

ऑटोइम्यून रोग: कुछ ऑटोइम्यून रोग जैसे कि ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस, लिवर को नुकसान करते हैं।

जन्मजात रोग: विल्सन और हेमोक्रोमैटोसिस जैसे परिवार से मिले रोग लिवर में मेटल जमा होने का कारण बनते हैं, जिससे सिरोसिस हो सकता है।

लिवर सिरोसिस के लक्षण- Liver Cirrhosis ke lakshan

ईन लक्षणों से लिवर सिरोसिस रोग की पहचान की जा सकती है;

  • थकान और कमजोरी
  • भूख में कमी और वजन कम होना
  • पेट में दर्द या बेचैनी
  • पैरों या पेट में सूजन (एडिमा)
  • पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
  • त्वचा में खुजली
  • आसानी से चोट लगना और खून बहना
  • मानसिक भ्रम या व्यवहार में बदलाव (हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी)

ईन लक्षणों से लिवर सिरोसिस रोग की पहचान करने के बाद इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि लिवर सिरोसिस रोग होने पर किन चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए; जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गयी हैं।

लिवर सिरोसिस रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए - Liver Cirrhosis Rog hone par kya nahi khana chahiye?

आम तौर पर लिवर सिरोसिस में ईन चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए -

  • शराब
  • ज्यादा नमक वाली चीज़ें
  • प्रोसेस्ड मांस
  • आधा पका मांस
  • सी-फ़ूड
  • रिफाइंड शुगर
  • सैचुरेटेड और ट्रांस फैट

ईन चीज़ों के अलावा लिवर सिरोसिस रोगी के खाने-पीने से जुड़े कुछ और भी ज़रूरी सवाल और जानकारियां नीचे दी गयी हैं।

क्या दूध और दूध से बनी चीजें लिवर सिरोसिस में सुरक्षित हैं - Kya doodh aur doodh se bani cheezein Liver Cirrhosis mein surakshit hain?

हाँ, अगर सिमित मात्रा में इन्हें लिया जाए। इसी के साथ कुछ और बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे बिना पेश्चुराईस्ड दूध या उससे बने डेयरी प्रोडक्ट्स और ज़्यादा फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

लिवर सिरोसिस में मीठा (शुगर) खाना कितना हानिकारक है - Liver Cirrhosis mein meetha (sugar) khana kitna hanikarak hai?

ज़्यादा मात्रा में मीठा खाना लिवर सिरोसिस में बहुत नुकसान पंहुचा सकता है क्योंकि इससे सूजन, फैट का जमाव, हाई ब्लड शुगर और वजन बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं जो लिवर सिरोसिस के रोगी के लिए ठीक नहीं है। इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर सिमित मात्र में ही शुगर खानी चाहिए।

क्या लिवर सिरोसिस के मरीज को नमक पूरी तरह बंद करना चाहिए - Kya Liver Cirrhosis ke mareej ko namak puri tarah band karna chahiye?

ज़रूरी नहीं। लिवर सिरोसिस के मरीजों को नमक पूरी तरह बंद करने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन उन्हें अपने सोडियम सेवन को सीमित करना चाहिए। ज़्यादा नमक खाने से शरीर में पानी जमा हो सकता है, जिससे पेट और पैरों में सूजन बढ़ सकती है।

सिरोसिस में तली-भुनी चीजें क्यों नहीं खानी चाहिए - Cirrhosis mein tali-bhuni cheeze kyon nahi khani chahiye?

क्योंकि तली-भुनी चीज़ों में ज़्यादा फैट और कैलोरी होती है, जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है।

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया कि लिवर सिरोसिस रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको लिवर सिरोसिस रोग है या ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेद के साथ।

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034