किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण भाग है, जो हमारे शरीर से टोक्सिन और अवशिष्ट पदार्थ को निकाल कर बॉडी को डिटॉक्स करता है पर जब किडनी में ही कुछ कारणों की वजह से समस्या उत्पन्न होने लगती हैं, तो पुरे शरीर पर उसका दबाव पड़ता है और समय के साथ ये समस्या और भी गंभीर होती जाती है इसलिए समय पर इसका इलाज कराना बहुत जरूरी है और आज इस आर्टिकल में हम कौन सी सब्जी खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है? इस विषय में जानेंगे साथ ही इसके कारणों और लक्षणों पर भी विचार करेंगे।
प्याज - प्याज केवल खाने के स्वाद ही नहीं बल्कि अपने पोषक तत्वों के लिए भी जाना जाता है इसमें फ्लेवोनॉयड्स होते हैं जो शक्तिशाली एंटीओक्सिडेंट के रूप में कार्य करता है, प्याज में प्राकृतिक डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं जिससे ये किडनी की सफाई और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। साथ ही ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की भी कोशिश करता है।
जानकारी - प्याज का सेवन एक सिमित मात्रा में करना जरूरी है वर्ना इससे पेट से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो सकती है खास कर रात के समय प्याज का सेवन करने से अपच और गैस जैसी समस्या आ सकती है।
गाजर - गाजर किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत प्रभावी होता है, इसमें विटामिन C और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो किडनी के कार्य में सुधार करते हैं साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी में किसी जलन या संक्रमण को भी रोकते हैं यही नहीं इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा भी होती है जिससे पाचन क्रिया भी सुचारू रूप से कार्य करती है।
जानकारी - गाजर को एक सिमित मात्रा में लेना बहुत जरूरी है क्योंकि गाजर का अत्यधिक सेवन विटामिन A के अत्यधिक सेवन का कारण बन सकता है, जिससे हाइपरविटामिनोसिस A यानी विटामिन A की अधिकता हो सकती है। जिसे किडनी को नुकसान भी पहुंच सकता है।
पत्तागोभी - पत्तागोभी में डिटॉक्सिफाइंग प्रॉपर्टीज होते हैं, जो किडनी से टोक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं हाई ब्लड प्रेशर जो किडनी की समस्या का एक मुख्य कारण है ये उस समस्या से भी शरीर की रक्षा करते हैं साथ ही पत्तागोभी में कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर होते हैं जो वजन को कम करने में भी कोशिश करते हैं।
जानकारी - पत्तागोभी के अत्यधिक सेवन से गैस, पेट में ऐंठन, या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं साथ ही इसमें विटामिन K होता है जो रक्त को गाढ़ा करता है इसलिए यदि आप रक्त को पतला करने की दवाई ले रहे हैं तो पहले चिकित्सक से सम्पर्क करें।
हरा कद्दू - हरा कद्दू किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं किडनी के कोशिकाओं को किसी भी तरीके के नुकसान से बचाते हैं और उसकी कार्यप्रणाली में सुधार करते हैं। साथ ही इसके कुछ तत्व किडनी को पथरी से भी बचाने एमिन मदद करते हैं।
जानकारी - हरे कद्दू में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है लेकिन अत्यधिक मात्रा में इसका सेवन पेट की समस्या उत्त्पन्न कर सकता है।
कच्चा पपीता - किडनी रोगियों के लिए कच्चा पपीता और उसके बिज दोनों ही बहुत फायदेमंद होते हैं इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करते हैं, और इसमें पपेन नामक एंजाइम होते हैं जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है जिससे किडनी पर दबाव नहीं पड़ता है।
जानकारी - कच्चा पपीता को एक सिमित मात्रा में ही लें वर्ना इसे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है। गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान कच्चे पपीता का सेवन बहुत ही कम या डॉक्टर से परामर्श के बाद ही करें क्योंकि इनमें ऐसे तत्व हो सकते हैं जो गर्भधारण के लिए नुकसानकारी हो सकते हैं।
आज इस ब्लॉग में हमने कौन सी सब्जी खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है? इस विषय में बताया हालांकि, आप केवल इन उपायों पर निर्भर न रहें और कोई भी उपचार चुनने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। साथ ही अगर आप या आपके कोई परिजन किडनी या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और आप आयुर्वेद में किडनी को स्वस्थ रखने का इलाज ढूंढ़ रहे हैं, तो आप कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक चिकित्सकों से इलाज करवा सकते हैं। सेहत से जुड़े ऐसे ही ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034